¡Sorpréndeme!

Advance Tax: आज है एडवांस टैक्स भुगतान का आखिरी दिन, अब इतनी लगेगी पेनाल्टी| Good Returns

2022-12-15 1 Dailymotion

Income Tax Department ने टैक्‍सपेयर्स की सहूलियत के लिए एडवांस में टैक्‍स का भुगतान करने की सुविधा दी है. अगर आप भी एडवांस में Tax Payment करते है, या करना चाहते है. तो ये खबर आपके बड़े काम की साबित हो सकती है. Income Tax Department के नियमों के अनुसार, एक फाइनेंशियल ईयर में आपको 4 बार एडवांस टैक्‍स जमा करना होता है. इसे साल में हर तिमाही की समाप्ति से 15 दिन पहले भरना होता है. चालू वित्‍तवर्ष में तीसरी तिमाही का एडवांस टैक्‍स भरने की आज अंतिम तारीख है.

#incometax #tax #advancetaxpayment